UPSSSC द्वारा की गयी गन्ना पर्यवेक्षकों की भर्ती में चयनित 63 को सौंपे गए नियुक्ति पत्र , 22 नवंबर को नहीं मिल सके थे नियुक्ति पत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPSSSC  द्वारा की  गयी गन्ना पर्यवेक्षकों की भर्ती में चयनित 63 को सौंपे गए नियुक्ति पत्र , 22 नवंबर को नहीं मिल सके थे नियुक्ति पत्र , क्लिक करे  और पढ़े पूरी खबर 




प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि गन्ना पर्यवेक्षक विभाग एवं सरकार के प्रतिनिधि के रूप में किसानों के साथ सीधे जुड़े होते हैं। ऐसे में गन्ना पर्यवेक्षकों को अपने दायित्वों के प्रति सजगता एवं संवेदनशीलता तथा ईमानदारी न केवल किसानों को अपनी उत्पादन बढ़ाने तथा सुगमतापूर्वक गन्ना आपूत्तर्ि के लिए आवश्यक है बल्कि यह विभाग एवं सरकार की छवि के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।प्रमुख सचिव ने नवनियुक्त शेष 63 गन्ना पर्यवेक्षकों को लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संस्थान, डालीबाग के सभागार में नियुक्ति पत्र दिया। नवनियुक्ति गन्ना पर्यवेक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि चीनी मिलों की क्षमता एवं संख्या में वृद्धि तथा गन्ने के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने से गन्ना कृषकों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और क्षेत्र का समग्र विकास होता है। नये गन्ना पर्यवेक्षकों को किसानों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रति शालीनतापूर्वक व्यवहार करने की भी सलाह दी।नवनियुक्त 63 गन्ना पर्यवेक्षकों को अपर आयुक्त प्रशासन पवन कुमार गंगवार ने कर्मचारी आचरण नियमावली व सरकारी सेवा से संबंधित सुविधा और बाध्यताओं के बारे में बताया। अपर आयुक्त चीनी राकेश मिश्र ने गन्ना पर्यवेक्षकों को विभागीय निर्देशों के प्रति गम्भीरता बरतने व चीनी मिलों के साथ-साथ गुड एवं खाण्डसारी इकाईयों के लिए गन्ना विकास कराने की जिम्मेदारी बतायी। अपर गन्ना आयुक्त वाईएस मलिक ने कृषि प्रचार-प्रसार के महत्व पर प्रकाश डालते हुये विभागीय संरचना के बारे में बताया। अपर गन्ना आयुक्त (विकास) आरपी यादव ने गन्ना विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर जानकारी दी। संयुक्त गन्ना आयुक्त डा. वीबी सिंह ने सहकारी गन्ना समितियों और गन्ना विकास परिषदों में किसानों के पंजीकरण व सदस्यता, सव्रे सट्टा इत्यादि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी।




नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post