शिक्षक भर्ती में होगा कड़ा मुकाबला , परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को परीक्षा के लिए चार लाख आवेदन आने की उम्मीद , एक पद के लिए 6 से 7 अभ्यर्थियों के बीच होगा मुकाबला , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

शिक्षक भर्ती में होगा कड़ा मुकाबला , परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को परीक्षा के लिए चार लाख आवेदन आने की उम्मीद , एक पद के लिए 6 से 7 अभ्यर्थियों के बीच होगा मुकाबला , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 6 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा में कड़ा मुकाबला होगा। 16 दिसंबर की शाम तक 3 लाख 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है जबकि 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क भी जमा हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर 6 दिसंबर से पंजीकरण कराने का सिलसिला शुरू हुआ था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन दाखिल किए जाएंगे। अधिकारियों ने करीब चार लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद जताई है। ऐसे में एक पद के लिए 6 से 7 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।

गौरतलब है कि 68500 सहायक अध्यापक  भर्ती के लिए 27 मई 2018 को हुई लिखित परीक्षा में 1 लाख 25 हजार 746 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1 लाख 7 हजार 873 अभ्यर्थियों के शामिल होने से मुकाबला आसान था। हालांकि कटऑफ अधिक होने के कारण 13 अगस्त को घोषित परिणाम में केवल 41556 अभ्यर्थी ही चयनित हुए और 26944 पद खाली रह गए। इस बार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए कटऑफ का निर्धारण नहीं किया गया है। 


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -
Previous Post Next Post