असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र का अभ्यर्थियों को इंतज़ार , दूसरे चरण की लिखित परीक्षा होनी है पांच जनवरी को आयोजित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की लिखित परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तकरीबन 17 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना है। आयोग ने अब तक अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी नहीं किए हैं। दूसरे चारण में हिंदी, अर्थशास्त्र, उर्दू, रसायन विज्ञान, इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है। आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा का कहना है कि प्रवेश 31 दिसंबर या एक जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। तीसरे चरण की परीक्षा 12 जनवरी को होगी।
नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -