बड़ी खबर ::उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालिवाल का इस्तीफ़ा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बड़ी खबर ::उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालिवाल का इस्तीफ़ा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने आज इस्तीफ़ा दे दिया है। सीबी पालिवाल ने 22 जनवरी 2018 को आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद रुकी हुई भर्तियां शुरू कराई थी।
उन्होंने इस्तीफ़े की पुष्टि करते हुए कहा कि‍  डाक्टरों ने उन्हें स्वस्थ्य करणों से आराम करने की सलाह दी थी। इसलिए सोमवार की रात 10 बजे तक बैठकर उन्होंने आयोग कार्यालय में सभी ज़रूरी काम निपटाने के बाद इस्तीफ़ा भेजा।
सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर नियुक्ति में पूर्व सैनिकों को आरक्षण के मुद्दे पर शासन और आयोग में तकरार चल रही थी।


कौन हैं सीबी पालीवाल

-सीबी पालीवाल रिटायर आइएएस अधिकारी हैं, यूपी की कल्याण सिंह सरकार में उनके सचिव रहे हैं।

-पालीवाल को आरएसएस का बेहद करीबी माना जाता है। प्रदेश में जब भी भाजपा नीति सरकार बनी, वह महत्वपूर्ण पदों पर तैनात होते रहे हैं।

- पालीवाल के एक भाई भी प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और इन दिनों केन्द्र की सेवा में है।



नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड




Previous Post Next Post