69000 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के आज जारी होंगे एडमिट कार्ड , दोपहर बाद वेबसाइट पर अपडेट होंगे एडमिट कार्ड , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

69000 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के आज जारी होंगे एडमिट कार्ड , दोपहर बाद वेबसाइट पर अपडेट होंगे एडमिट कार्ड , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा छह जनवरी को सुबह 11 से अपराह्न 1.30 बजे तक आयोजित की जानी है। सोमवार को सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे और अभ्यर्थी दोपहर बाद वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती की परीक्षा से पहले 16344 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। अब आवेदकों की संख्या चार लाख 30 हजार 479 रह गई है और इन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार इस परीक्षा के प्रवेश पत्र वेसाबइट ‘http://atrexam.upsdc.gov.in’ पर 31 दिसंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी दोपहर से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति भी अभ्यर्थियों को साथ लानी होगी। 

इसके अलावा तीन में से किसी एक प्रमाणपत्र को भी साथ लाना होगा। इनमें प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाणपत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति (अंकपत्र की मूल प्रति न होने पर इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रति जो संबंधित डायट, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्राचार्य या सक्षम प्राधिकारी से प्रमाणित हो) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाणपत्र शामिल है। इनके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -



Previous Post Next Post