मंडी परिषद के 284 पदों पर भर्ती शुरू ,लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन , यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

मंडी परिषद के 284 पदों पर भर्ती शुरू ,लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन , यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) के 284 पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के साथ आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन में संशोधन दो जनवरी तक किया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंडी परिषद के छंटनीशुदा कर्मियों को आवेदन के लिए आयु सीमा में पूरी तरह से छूट दी गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। .

ऑनलाइन आवेदन: मंडी परिषद में संयुक्त संवर्ग के 284 पदों में भर्ती के लिए जो आदेश जारी हुआ है उसके मुताबिक आशुलिपिक के 10, कनिष्ठ सहायक 18, सामान्य चयन और विशेष चयन 17, लेखा लिपिक के 48, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी टू के 10 और मंडी निरीक्षक के 181 कुल 284 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मंडी परिषद के छंटनीशुदा कर्मी को अधिवर्षता आयु की सीमा तक छूट दी जाएगी। ऐसे आवेदकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी 10 दिन के अंदर आयोग में देना होगा। अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग को 225, एससी, एसटी को 105 और निशक्तों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। .



नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड




Previous Post Next Post