बड़ी खबर :: 22 और 23 दिसंबर को होने वाली ग्राम्य विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा हो सकती है स्क्रीनिंग , भर्ती में अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ सकता है एक और परीक्षा से , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बड़ी खबर :: 22 और 23  दिसंबर को होने वाली ग्राम्य विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी  और समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा हो सकती है स्क्रीनिंग , भर्ती में अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ सकता है एक और  परीक्षा से , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



22 और 23 दिसंबर को ग्राम्य विकास अधिकारी के 362, ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए परीक्षा होनी है। इसमें लगभग 2 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। आयोग ने शासन से अनुमति मांगी है कि इस परीक्षा को स्क्रीनिंग परीक्षा के तौर पर मान लिया जाए। इसमें से 10% यानी 20 हजार परीक्षार्थी मेंस के लिए बचेंगे।


यूपीएसएसएससी ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी प्रयास कर रहा है। परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या होने के कारण अभी ऑनलाइन परीक्षाओं में मुश्किल हो रही हैं। आयोग का मानना है कि इतने लैब और कंप्यूटर ही नहीं उपलब्ध हैं कि ऑनलाइन परीक्षा करवाई जा सके। स्क्रीनिंग परीक्षा तो ऑफलाइन ही करवानी पड़ेगी, लेकिन मेंस में कम परीक्षार्थी रह जाएंगे तब ऑनलाइन मोड आसान होगा।
जिससे परीक्षा को करना आसान होगा और गड़बड़ियों पर काफी हद तक विराम लग सकेगा। उसके बाद शासन ने सभी भर्ती आयोगों और बोर्डों में गड़बड़ियां रोकने के लिए एक कमिटी बनाई थी। कमिटी ने कई बैठकें करने के बाद 21 सुझाव दिए, जिन्हें सरकार ने मंजूरी दे दी है। यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष सीबी पालीवाल का कहना है कि हमने नए प्रयोग के लिए अलग से अनुमति मांगी है। अनुमति मिली तो 22-23 दिसंबर की परीक्षा से इसकी शुरुआत कर सकते हैं



नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post