चुनाव से पहले रेलवे में आयी हजारो नौकरियां , 15 हज़ार से ज्यादा पदों के लिए 2 जनवरी से मांगे जायेंगे आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
युवाओं पर मोदी सरकार की नजरें इनायत हैं। अभी बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की सुगबुगाहट चल ही रही है कि इसके बीच अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे एक बार फिर से नौकरियों का पिटारा खोला है। भारतीय रेल ने जूनियर इंजीनियर की विभिन्न श्रेणियों के 15 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला है। इसमें से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद द्वारा 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। बुधवार दो जनवरी 2019 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा 31 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है।
इलाहाबाद, गोरखपुर समेत देश के 21 भर्ती बोर्डों द्वारा जूनियर इंजीनियर के 13487 पदों में भर्ती की जानी है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांगजन आदि श्रेणी के भी 1604 पदों में भर्ती होगी। इस तरह से कुल मिलाकर सभी आरआरबी द्वारा 15091 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आरआरबी इलाहाबाद के कुल पदों की संख्या 1649 (1446+183) है। इन पदों में 183 पद भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांगजन आदि के शामिल है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकेंगे। बुधवार दो जनवरी की सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी की रात 11.59 बजे है। जूनियर इंजीनियर श्रेणी के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा भी ऑन लाइन होगी। पहले चरण की परीक्षा अप्रैल-मई 2019 में प्रस्तावित है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने इसकी पुष्टि की है।
उनके मुताबिक तमाम पदों की शैक्षिक योग्तया तीन वर्ष का डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग डिग्री है। आरआरबी की वेबसाइट से अधिकतम जानकारी ली जा सकती है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क 500 एवं एससी/एसटी का 250 रुपये निर्धारित किया गया है। एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) और ग्रुप डी की तरह बाद में सामान्य अभ्यर्थियों को 400 एवं एससी/एसटी का पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
आरआरबी द्वारा जोनल वार रिक्तियों की संख्या
बोर्ड का नाम कुल पद भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य के पद
अहमदाबाद 399 57
अजमेर 825 110
इलाहाबाद 1446 183
बंगलूरू 708 84
भोपाल 383 56
भुवनेश्वर 242 38
बिलासपुर 404 30
चंडीगढ़ 996 103
चेन्नई 1183 133
गोरखपुर 645 84
गुवाहाटी 586 75
जम्मू 460 54
कोलकाता 1519 178
मुंबई 1544 184
मुजफ्फरपुर 114 10
पटना 299 35
रांची 365 51
सिकंदराबाद 789 81
सिलीगुड़ी 195 19
तिरुवनंतपुरम 137 04
कुल पद 13487 1604
नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए -