बरेली में बुधवार को पुलिस बनने आये युवाओ पर बरसी लाठिया , 1412 अभ्यार्थियों में से 1013 सफल हुए और 399 फेल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बरेली में बुधवार को पुलिस बनने आये युवाओ पर बरसी लाठिया , 1412 अभ्यार्थियों  में से  1013 सफल हुए और 399 फेल  , क्लिक करे  और पढ़े पूरी खबर 




नौकरी की आस लेकर बुधवार को पीएसी मैदान में पहुंचे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां भांज दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। गुस्साए अभ्यर्थियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। हालांकि, कुछ ही देर में ही जाम खुलवा दिया। .

अव्यवस्थाओं से बचने के लिए पुलिस ने पीएसी मैदान में बुधवार को बेरिकेडिंग कर दी। भीड़ ज्यादा होने पर अभ्यर्थियों को बेरिकेडिंग पर रोक दिया और एक-एक कर युवाओं को अंदर भेजा। सुबह से खाली पेट बैठे युवा अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पहले जाने की होड़ में अभ्यर्थियों ने बेरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अभ्यर्थी पुलिस से उलझ गए। पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा तो वे नेशनल हाईवे पर जा पहुंचे। वहीं, दौड़ के दौरान मीरगंज के अभिषेक मैदान में चित हो गए। फिनिस लाइन के पास बादीगढ़ के धर्मेंद्र के कदम लड़खड़ा गए। उन्होंने किसी तरह दौड़ पूरी की। वहीं दौड़ पूरी कर चुके मुरादाबाद के वसीम अहमद को काफी देर बाद होश आया। वहीं, दौड़ में पास होने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। ट्रैक पर उन्होंने सेल्फी भी लीं। .



नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post