RRB CEN 01/2018 (ALP & Technicians Posts) 1st STAGE RESULT DECLARED , CLICK HERE TO DOWNLOAD OFFICIAL NOTICE

RRB CEN 01/2018 (ALP & Technicians Posts) 1st STAGE RESULT DECLARED , CLICK HERE TO DOWNLOAD OFFICIAL NOTICE 





आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे 

अपने अंक और फाइनल उत्तर कुंजी देखने के लिए क्लिक करे ( 02 नवंबर रात 9 बजे से ) 

रेलवे ने ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट शुक्रवार शाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने अपने आरआबी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट ( CEN 01/2018 ALP & Technicians Posts Result of 1st Stage CBT ) चेक कर सकते हैं। करीब 66 हजार पदों के लिए 09 अगस्त से 04 सितंबर के बीच यह परीक्षा हुई थी। करीब 47 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। 


उम्मीदवार अपने-अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर (Direct Link लिंक नीचे दिए गए हैं) अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लॉग इन करके उम्मीदवार मास्टर क्वेश्चन पेपर व फाइनल आंसर-की भी देख सकते हैं। यह उम्मीदवार वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2012 तक देख सकेंगे। 





रिजल्ट के साथ-साथ सभी आरआरबी की वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं। फर्स्ट स्टेज में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब सेकेंड स्टेज सीबीटी एग्जाम में बैठना होगा। ये परीक्षा 12 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी। 2nd Stage CBT के परीक्षा शहर व तिथि की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी। इसके एडमिट कार्ड भी परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। 

कुछ दिन पहले रेलवे ने घोषणा की थी RRB ALP Technicians Posts Result of 1st Stage CBT का ऐलान 5 नवंबर को या फिर से उससे पहले कर दिया जाएगा। अब तमाम रेलवे भर्ती बोर्ड ने नतीजे 2 नवंबर को ही जारी कर दिए। 

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post