जिलों में अब नहीं हो पायेगी फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियां ,एक क्लिक पर मिलेगी बेसिक शिक्षकों की जानकारी , अभी तक विभाग के पास शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति, रिटायर सहित अन्य का नहीं था कोई डाटा ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

जिलों में अब नहीं हो पायेगी फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियां ,एक क्लिक पर मिलेगी बेसिक शिक्षकों की जानकारी , अभी तक विभाग के पास शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति, रिटायर सहित अन्य का नहीं था कोई डाटा ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज पहली बार प्रदेश के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का डाटा तैयार करवा रहा है।अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के पास यह डाटा नहीं था कि उसके पास किस जिले में कितने शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं और वह कब सेवा में आये और कब रिटायर हो गये। इतना ही नहीं किस जिले में कितने शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षण कर रहे हैं।शिक्षक हैं तो वह महिला है या पुरु ष है।इसमें से कितने किस श्रेणी के हैं। अगर शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं तो वह कब रिटायर होंगे।

वह किस भर्ती से चयनित है सहित अन्य जानकारियां अब एक क्लिक से शीघ्र मिलने जा रही हैं।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद श्रीमती रूबी सिंह ने यह डाटा तैयार करवाना शुरूकर दिया है।उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग के पास जिलों में शिक्षण कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं की कोईसूची नहीं थी।कौन शिक्षक किस भर्ती से किस सन में और किस जिले में शिक्षण कर रहा है इसकी जानकारी नहंी थी। कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम, चयन वर्ष, चयन का विज्ञापन संख्या, श्रेणी सहित अन्य जानकारियों का पूरा डाटा बेस तैयार कर रहा है।इसके तैयार होने से शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या, कमी और अधिकता की जानकारी रहेगी।सचिव ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 113244 है जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 45590 है।परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या एक करोड़ 57 लाख है।


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post