डेली करंट अफेयर्स :: 25 अक्टूबर 2018 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

डेली करंट अफेयर्स :: 25 अक्टूबर 2018 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




•    भारतीय क्रिकेट टीम के जिस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं- विराट कोहली


•    हाल ही में वेस्टइंडीज़ के जिस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- ड्वेन ब्रावो


•    आदेल अब्दुल मेहदी ने जिस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- इराक


•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य के बहराइच और खलीलाबाद के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन को मंजूरी दे दी है- उत्तर प्रदेश


•    इस दिन संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है-24 अक्टूबर


•    सऊदी अरब ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को भुगतान संतुलन संकट से मुक्त करने के लिए इतने करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है-300 करोड़ डॉलर


•    पंजाब नेशनल बैंक घोटाला आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए इस देश में स्थित उनकी 255 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है – सिंगापुर


•    हाल ही में महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड (लगभग 1,76,73,757 रुपये) में नीलाम हुआ. वे इस भारतीय राजा की पत्नी थीं – महाराजा रणजीत सिंह

•    बेनामी लेनदेन के केस जल्द निपटाने के लिए कैबिनेट ने जिस अथॉरिटी के गठन को मंजूरी प्रदान की है- अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण


•    हाल ही में इनकी अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण रोकने के लिए मंत्री समूह गठित किया गया है – राजनाथ सिंह


•    वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में 77.7 करोड़ डॉलर के रक्षा प्रणाली खरीद हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – इज़राइल


•    सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2020 से इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री एवं पंजीकरण पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय सुनाया है – BS-4

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post