बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर इलाहाबाद के प्रिंटिंग प्रेस से हुआ था लीक , पेपर छपवाने वाली एजेंसी व प्रिंटिंग प्रेस मालिक गिरफ्तार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर इलाहाबाद के प्रिंटिंग प्रेस से हुआ था लीक , पेपर छपवाने वाली एजेंसी व प्रिंटिंग प्रेस मालिक गिरफ्तार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


बीटीसी प्रशिक्षण-2015 चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न-पत्र आउट करने वाले दो अभियुक्तों आशीष अग्रवाल व अरविंद भार्गव को एसटीएफ ने इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा 8 अक्टूबर को होनी थी, परन्तु परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले ही प्रथम प्रश्न-पत्र वाट्सऐप पर वायरल हो गया था। दोनों अभियुक्तों को कौशाम्बी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया, जहां स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि कौशाम्बी और इलाहाबाद में पेपर आऊट को लेकर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रश्नपत्रों को छापने एवं परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने को कई वर्षो से दीप्ति इंटरप्राइजेज बलरामपुर हाऊस इलाहाबाद को अधिकृत किया जाता रहा है।

इस वर्ष भी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा अधिकृत किया गया था। दीप्ती इंटरप्राइजेज की मूल प्रोपराइटर अभियुक्त आशीष अग्रवाल की पत्नी दीप्ति हैं, परन्तु सभी कार्य आशीष द्वारा ही किया जाता है। इस संदर्भ में कारईवाई शुरू की गयी तो पता चला कि प्रश्नपत्र छापने का टेंडर तो यह लोग प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन प्रिन्टिंग भार्गव प्रेस के मालिक अरविन्द भार्गव के बाई का बाग और मोहित्सीन गंज में स्थित प्रेसों में छपवाते हैं।कर्मचारियों के पास एन्ड्राएड मोबाइल थे, जिससे वे किसी प्रश्न-पत्र की फोटो खींचकर रख सकते हैं। वहां कम्प्यूटरों में यूएसबी पोर्ट पाया गया, जिससे आसानी से पैन ड्राइव व मोबाइल से प्रश्नपत्रों की कापी कर सकता है। वहां इंटरनेट चल रहा था इससे ई-मेल के जरिए प्रश्नपत्रों को ऑनलाइन कहीं भी भेजा जा सकता है। प्रश्नपत्रों को लिफाफे में सील पैक कर केंद्रों तक पहुंचाया भी नहीं गया। एसटीएफ ने प्रेस व परीक्षा केंद्रों कई लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। यदि आवश्यकता पड़ेगी तो दोषियों की संपत्तियां भी कुर्क करवाई जाएंगी और एनएसए भी लगाया जाएगा।


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post