रेलवे भर्ती के अभ्यर्थियों को सर्वर ने किया परेशान , तीनों पालियों के अभ्यर्थी सर्वर धीमे चलने से मुश्किल में पड़े, आरआरबी के अफसरों ने अभ्यथियों को अतिरिक्त समय दिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

रेलवे भर्ती के अभ्यर्थियों को सर्वर ने किया परेशान ,  तीनों पालियों के अभ्यर्थी सर्वर धीमे चलने से मुश्किल में पड़े, आरआरबी के अफसरों ने अभ्यथियों को अतिरिक्त समय दिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों को सर्वर ने परेशान किया। तीनों पालियों के अभ्यर्थी सर्वर धीमे चलने से मुश्किल में पड़े। इसे देखते हुए आरआरबी के अफसरों ने अभ्यथियों को अतिरिक्त समय दिया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सवाल तो आसान रहे लेकिन सर्वर स्लो होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। आरआरबी इलाहाबाद के पहले दिन के 33,272 परीक्षार्थियों में से 24,143 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। .

आरआरबी इलहाबाद की ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले दिन यानी सोमवार को तीन पाली में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा जिले में 10 केंद्रों पर कराई गई। यूनाइटेड कॉलेज नैनी, शम्भूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज झलवा, नारायण सोसाइटी पीपलगांव समेत झूंसी, सराय इनायत, सल्लापुर आदि क्षेत्रों में स्थित केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा कराई गई। पहली पाली में कुल 70.81, दूसरी में 70.40 और तीसरी पाली में 70.70 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। 68.45 फीसदी ने पहले दिन परीक्षा दी। .

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post