राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई की ओर से प्राथमिक स्कूलों में बीएड अभ्यर्थियों को मान्य किये जाने के फैसले के खिलाफ बीटीसी - डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया इलाहबाद में जोरदार विरोध प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई की ओर से प्राथमिक स्कूलों में बीएड अभ्यर्थियों को मान्य किये जाने के फैसले के खिलाफ बीटीसी - डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया इलाहबाद में जोरदार विरोध प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के लिए 29 जून को जारी अधिसूचना के खिलाफ ऑल बीटीसी डीएलएड वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को इलाहाबाद के सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई की ओर से प्राथमिक स्कूलों में बीएड अभ्यर्थियों को मान्य करने का विरोध किया।

गुस्से में युवाओं ने सड़क जाम किया और सरकार का पुतला फूंकना चाहा, जिसे पुलिस ने छीन लिया। एसोसिएशन इस निर्णय का प्रदेश के सभी जिलों में अपने सदस्यों के जरिए विरोध कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष शिवम शुक्ला ने कहा है कि 17 जुलाई को भी मानव संसाधन विकास मंत्रलय शास्त्री भवन के समक्ष विरोध जताते हुए गिरफ्तारी दी जा चुकी है। उनकी मांग के संबंध में अभी तक कोई निर्णय न होने के चलते उग्र विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि जब तक निर्णय वापस नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post