प्रदेश में होने वाली 68500 शिक्षक भर्ती में मनपसंद जगह तैनाती पा सकेंगे बेसिक शिक्षक , जिला वरीयता व्यवस्था खत्म , ऑनलाइन आवेदन में मांगे जायेंगे वरीयता के 5 जिले , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में होने वाली 68500 शिक्षक भर्ती में मनपसंद जगह तैनाती पा सकेंगे बेसिक शिक्षक , जिला वरीयता व्यवस्था खत्म , ऑनलाइन आवेदन में मांगे जायेंगे वरीयता के 5 जिले , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जिला वरीयता नहीं रहेगी। अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में किए गए 22वें संशोधन में जिला वरीयता की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। यानि अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इलाहाबाद से बीटीसी या डीएलएड की ट्रेनिंग लेने वाला प्रशिक्षु गाजियाबाद, लखनऊ या किसी भी पसंदीदा जिले में तैनाती पा सकता है। जिला वरीयता की व्यवस्था पुरानी है।.

पहले बीटीसी या डीएलएड के लिए इतनी अधिक मारामारी नहीं थी। इसका प्रशिक्षण पूरा होने के साथ ही स्कूलों में तैनाती मिल जाती थी। लेकिन समय के साथ बेरोजगारी बढ़ी तो प्राइमरी की टीचरी के लिए बीए, बीएससी या बीकॉम तो दूर बीटेक, बीसीए, बीफार्मा जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों में होड़ लग गई। .

जुलाई 2011 में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 लागू होने के बाद शिक्षकों की भर्ती में कई बदलाव किए गए।.

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post