पीसीएस प्री परीक्षा 2018 , आवेदकों की संख्या बढ़ने की वजह से टली परीक्षा , 6 लाख 47 हज़ार अभ्यर्थी कर चुके अभी तक आवेदन , 06 अगस्त तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

पीसीएस प्री परीक्षा 2018 , आवेदकों की संख्या बढ़ने की वजह से टली परीक्षा , 6 लाख 47 हज़ार अभ्यर्थी कर चुके अभी तक आवेदन , 06 अगस्त तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



पीसीएस, एससीएफ एण्ड आरएफओ प्री 2018 परीक्षा में आवेदकों की संख्या बढ़ने के पीछे एक और अहम वजह इस परीक्षा में पदों की संख्या भी है। इस परीक्षा में अब तक 917 पद घोषित किए गए हैं। आयोग के नियमानुसार प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक आयोग को शासन से पीसीएस संवर्ग के जितने भी रिक्त पदों की जानकारी मिलती है उसे मौजूदा पीसीएस परीक्षा में शामिल कर लिया जाता है।

स्पष्ट है कि पदों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। इस परीक्षा के लिए अब तक मिले 6.47 लाख आवेदन वास्तविक आवेदक हैं। इसलिए क्योंकि आयोग ने इस परीक्षा से नया प्रयोग शुरू करते हुए आवेदकों को अपने आवेदन पत्र में होने वाली गलती को सुधारने का एक मौका दिया है। .

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप
    प्ले स्टोर पर सर्च करें Govtjobtsup और डाउनलोड करें




Previous Post Next Post