10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा को में धांधली पर बढ़ा आक्रोश , परीक्षा को निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग दफ्तर पर किया एक और आंदोलन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा को में धांधली पर बढ़ा आक्रोश , परीक्षा को निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग दफ्तर पर किया एक और आंदोलन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  




एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 को निरस्त करने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों के संगठन युवा मंच ने सोमवार को यूपीपीएससी पर एक और आंदोलन किया। विरोध और नारेबाजी के प्रतिनिधि मंडल को भीतर बुलाकर उनसे बातचीत की कोशिश की गई। लेकिन, अभ्यर्थियों की यूपीपीएससी के अध्यक्ष से मिलने की मांग पूरी नहीं हो सकी। प्रदर्शनकारियों ने तय किया कि 16 अगस्त को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को कराई थी।

उसके पहले से ही परीक्षा में धांधली और अनियमितता के आरोप लगने शुरू हो गए थे जो अब तक जारी हैं। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, संयोजक राजेश सचान आदि ने आंदोलन को जारी रखते हुए यूपीपीएससी के समक्ष कई अभ्यर्थियों के साथ विरोध जताया। इनका कहना था कि परीक्षा निरस्त कर नए सिरे से कराई जाए। थोड़ी देर बाद यूपीपीएससी के उपसचिव ने मुलाकात की। फिर प्रतिनिधि मंडल को परिसर के भीतर बुलाया गया। प्रतिनिधि मंडल ने चेयरमैन से मिलने की मांग की लेकिन, उन्होंने मिलने मना कर दिया। जिससे अभ्यर्थी आक्रोशित होते हुए परिसर के बाहर आ गए। तय किया कि 16 अगस्त को कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे।

नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड



Previous Post Next Post