ब्रेकिंग न्यूज : इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्टेनोग्राफर परीक्षा में हंगामा.. 24, 25 व 26 जुलाई को होने वाले टाइपिंग टेस्ट कैंसिल

ब्रेकिंग न्यूज : इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्टेनोग्राफर परीक्षा में हंगामा.. 24, 25 व 26 जुलाई को होने वाले टाइपिंग टेस्ट कैंसिल
 

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा संपन्न करायी जा रही आशुलिपिक स्किल टेस्ट परीक्षा में कतिपय तकनीकी कारणवश REMINGTON GAIL फॉण्ट के न चलने से सेंटर्स पर अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा देने से किया गया इनकार.....

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आशुलिपिक व कनिष्ठ सहायक के पदों पर स्टेनोग्राफी व टाइपिंग परीक्षा आज दिनांक 25-07-2018 से प्रारम्भ होनी थी .. पहले चरण की परीक्षा विभिन्न सेन्टरों पर शुरू होते ही हिन्दी टाइपिंग के Remington Gail फान्ट में खराबी आ जाने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाने लगा । 

अभ्यर्थियों का कहना था कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जाती तब तक वह सेन्टर से नहीं हटेंगे । इसी को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24, 25 व 26 जुलाई को होने वाली टाइपिंग परीक्षा को रद्द कर दिया है, जिसकी सूचना सभी अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर प्रेषित की जा रही है ।



कनिष्ठ सहायक हेतु निम्न मैसेज अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट की तरफ से भेजा गया है -

"Dear candidate,Your computer typing test scheduled on 25.07.18 and 26.07.18 has been postponed due to unavoidable circumstances/reason."

आशुलिपिक हेतु निम्न मैसेज अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट की तरफ से भेजा गया है -

"Dear Candidate, Your Stenography & Computer typing test scheduled on 24.07.18 has been Postponed due to unavoidable circumstances/reason."




नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    

प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post