प्रदेश में राज्य कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने के लिए राज्य वेतन समिति की सिफारिशों का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए जल्द किया जाएगा पेश , वित्त विभाग ने तैयार किया कैबिनेट नोट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में राज्य कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने के लिए राज्य वेतन समिति की सिफारिशों का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए जल्द किया जाएगा पेश , वित्त विभाग ने तैयार किया कैबिनेट नोट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




राज्य वेतन समिति की सिफारिशों पर राज्य कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए जल्द पेश किया जा सकता है। वित्त विभाग ने इस सिलसिले में कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। 1सातवें वेतनमान के संदर्भ में गठित राज्य वेतन समिति ने राज्य कर्मचारियों के भत्तों के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में तकरीबन साठ तरीके के भत्ताें का जिक्र किया है।

इनमें सबसे ज्यादा अहम एचआरए और सीसीए हैं। इनके अलावा यात्र भत्ता, नियत यात्र भत्ता, वाहन भत्ता जैसे भत्ते सभी संवर्गों से संबंधित हैं। समिति ने एचआरए को दो से तीन गुना बढ़ाने की सिफारिश की है। कार्यक्षेत्र के अंदर की जाने वाली यात्र के लिए नियत यात्र भत्ता को भी तीन गुना करने की सिफारिश की गई है। वहीं सातवें वेतनमान के पे-मैटिक्स के निचले छह लेवल वाले कार्मिकों के लिए रेलवे के सेकेंड कलास स्लीपर तो लेवल-15 से ऊपर के लिए हवाई जहाज के एग्जेक्यूटिव क्लास के सफर के आधार पर यात्र भत्ते की सिफारिश की गई है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post