जल्द ही मिलेगा प्रदेश के 20 लाख से अधिक युवाओ को रोजगार :: सीएम योगी आदित्यनाथ ,

जल्द ही मिलेगा प्रदेश के 20 लाख से अधिक युवाओ को रोजगार :: सीएम योगी आदित्यनाथ , 





भाजपा को दलितों का हितैषी बताते हुए सीएम ने कहा कि एक साल पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था। जनपद विशेष या जाति विशेष को देखकर काम किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

1.62 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती चल रही है। मेरा दावा है कि योग्यता और प्रतिभा के आधार पर ही भर्ती की जाएगी। ईमानदारी के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के भरोसे को भी टूटने नहीं देगी।

प्रदेश में पहली बार पांच लाख करोड़ से अधिक का निवेश होने जा रहा है, जिसमें 20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। 10 साल से बंद पड़ी औराई चीनी मिल के मसले पर कहा कि क्षेत्र में गन्ने की पैदावाद कम हो रही है, ऐसे में चीनी मिल का संचालन चुनौतीपूर्ण होगा। अगर गन्ने की पैदावार बढ़े तो चीनी मिल चल सकती है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post