राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सरकार के अनुमान से कम आये आये आवेदन , उम्र में चार साल की छूट देने के बाद भी आये केवल 15 लाख आवेदन , सरकार का था 22 लाख आवेदन आने का अनुमान , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सरकार के अनुमान से कम आये आये आवेदन , उम्र में चार साल की छूट देने के बाद भी आये केवल 15 लाख आवेदन , सरकार का था 22 लाख आवेदन आने का अनुमान , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



 पुलिस विभाग में 13,142 पदों के लिए हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पिछली बार से करीब 70 हजार आवेदन कम आए हैं। जबकि इस भर्ती में सरकार ने अभ्यर्थियों कों उम्र में चार साल की छूट दी है। गत वर्ष अक्टूबर में 5500 पदों के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन आए थे। मगर पुलिस ने इसे निरस्त कर दिया और इनकी जगह पदों में बढ़ोतरी कर 13,142 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। पद ज्यादा होने और भर्ती में 4 साल की छूट देने के बाद भी पिछली बार की तुलना में करीब 70 हजार कम आवेदन आए हैं।

प्रवेश पत्र ऑनलाइन 
डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने बताया कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से एसएसओ आईडी से लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र के डाउनलोड करने के बारे में अलग सूचना दी जाएगी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post