उप्र सचिवालय में होंगे कंप्यूटर सहायकों के 300 पद रिक्त , रिक्त पदों पर बहाली के लिए UPSSSC को अधियाचन भेजने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

उप्र सचिवालय में होंगे कंप्यूटर सहायकों के 300 पद रिक्त , रिक्त पदों पर बहाली के लिए UPSSSC  को अधियाचन भेजने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



सचिवालय में 2019 तक कंप्यूटर सहायकों के 300 पद रिक्त हो जाएंगे। इन पदों पर बहाली के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजने की मांग कर्मचारी नेताओं ने की है। सचिवालय के कर्मचारी नेता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो 2019 में सचिवालय में कंप्यूटर सहायकों की भारी कमी हो जाएगी। 

1999 के बाद से इस पद पर कोई बहाली नहीं हुई है। बहाली के लिए सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा आयोग को अधियाचन भेजा जाना चाहिए। बताया है कि इस भर्ती के लिए मुख्य सचिव को पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में भी पत्र दिया गया है। प्रसंसचिवालय के समस्त कामकाज को सरकार ई-ऑफिस से कराने पर ध्यान दे रही है। ऐसे में कंप्यूटर सहायकों का रोल काफी अहम हो गया है। इसकी कमी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ई-ऑफिस से कामकाज की प्राथमिकता बाधित होगी। अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया है कि सचिवालय के शीर्ष संघों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                                                                              
Previous Post Next Post