प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर में मिलेगा 5 लाख बेरोजगारो को रोजगार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर में मिलेगा 5 लाख बेरोजगारो को रोजगार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



प्रदेश के हथकरघा एवं वोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी का कहना है कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान वोद्योग सेक्टर में 7436 करोड़ रुपये के 29 एमओयू मंजूर किए गए हैं। इनके अमल में आने पर करीब 5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। श्री पचौरी ने कहा कि हस्ताक्षरित एमओयू से संबंधित निवेशकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। 

इसमें हथकघा एवं वोद्योग, निदेशालय, कानपुर के आयुक्त एवं निदेशक को समिति का अध्यक्ष तथा उपायुक्त को सदस्य-सचिव बनाया गया है। समिति के सदस्य के रूप में प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी कानपुर और हथकघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय के वित्त नियंत्रक को नामित किया गया है। सरकार द्वारा आकर्षक एवं व्यवहारिक उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल्स और गारमेंटिंग पालिसी-2017 जारी की गई है। सरकार का प्रयास है कि टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में राज्य सरकार और निवेशकों के मध्य जो समझौते हुए तेज क्रियान्वयन हो।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post