खुशखबरी - UPPCL करेगा हजारों पदों पर भर्तियां – 7 सितम्बर 2017 से शुरू होगी आनलाइन परीक्षा



उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड करेगा हजारों पदों पर भर्तियां – 7 सितम्बर 2017 से शुरू होगी आनलाइन परीक्षा 




उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने निम्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया था –

कार्यालय सहायक
आशुलिपिक
सहायक समीक्षा अधिकारी
अपर निजी सचिव

उक्त पदों पर आनलाइन परीक्षा दिनांक 07 सितम्बर 2017 से शुरू होगी ।

परीक्षा दो पालियों में आनलाइन आयोजित की जाएगी ।



उत्तर प्रदेश में आने वाली समस्त सरकारी नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -




परीक्षा की तिथियां निम्न हैं –

कार्यालय सहायक -  07 / 08 / 10 / 11 सितम्बर 2017
आशुलिपिक - 12 सितम्बर 2017
सहायक समीक्षा अधिकारी - 09 सितम्बर 2017
अपर निजी सचिव - 09 सितम्बर 2017



UPPCL की भर्ती परीक्षा मेें हर पेपर दो भागों में होता है -
पहला भाग - कम्प्यूटर परीक्षा - 50 अंक
इस परीक्षा में 50 प्रश्न होते हैं, जिसमें 20 नम्बर लाना जरूरी है । 


इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है । कम्प्यूटर परीक्षा पास न करने पर दूसरे भाग को चेक नहीं किया जाता और अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है ।

मतलब साफ है कि कम्पयूटर परीक्षा को पास करना बहुत जरूरी है ।
  
इसके लिए हमारे एडमिन पैनल की तरफ से यूपीपीसीएल का पुराना कम्पयूटर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है । 


दूसरा भाग - 150 अंकों को पेपर 

इसमें सामान्य अध्ययन , हिन्दी व अंग्रेजी विषय के 50 अंकों के तीन भाग होते हैं ।
  





उत्तर प्रदेश में आने वाली समस्त सरकारी नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -

Post a Comment

Previous Post Next Post