युवाओ के लिए खुशखबरी : मेरठ में लम्बे अरसे बाद होगी सेना की भर्ती



 युवाओ के लिए खुखबरी  : मेरठ में लम्बे अरसे बाद होगी सेना की भर्ती

 
मेरठ सेना भर्ती कार्यालय लंबे अरसे बाद मेरठ में ही भर्ती करने जा रहा है। 

विभिन्न पदों के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आर्मी भर्ती की वेबसाइट पर हर रोज हजारों आवेदन हो रहे हैं। 



माना जा रहा है कि 13 जिलों से करीब 70 हजार युवा ऑनलाइन आवेदन करेंगे।  भर्ती की संभावित तारीखें 30 जून से 20 जुलाई के बीच रखी गई हैं। 

मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के निदेशक कर्नल रजनीश मेहता ने एडीएम सिटी मुकेश चंद्र और एसपी सिटी मान सिंह चौहान के साथ मीटिंग की। 

उन्होंने संभावित तारीखों पर चर्चा की। इस पर एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने कांवड़ यात्र का हवाला देते हुए तारीखें आगे बढ़ाने की बात कही। 

सहमति हुई की पहले भर्ती स्थल फाइनल कर लिया जाए और इसके बाद तारीखें तय हों। आज तीनों अधिकारी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, कुलवंत सिंह स्टेडियम आदि कई ऐसे स्थानों का निरीक्षण करेंगे जहां भर्ती संभव है।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल रजनीश मेहता ने कहा कि जल्द ही पूरा शेड्यूल फाइनल हो जाएगा और भर्ती की तारीखों और स्थान की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।


Previous Post Next Post