What is O Level Computer Course ?

क्या है “ओ” लेवल सर्टिफिकेट ?




“ओ” लेवल सर्टिफिकेट एक उच्च कम्प्यूटर कोर्स है, जिसकी अवधि 1 वर्ष होती है।

“ओ” लेवल सर्टिफिकेट के समकक्ष निम्न कोर्स हैं-

• बी0सी0ए0,
• एम0सी0ए0,
• बी0एस0सी0 (कंप्यूटर साइंस / आई0टी0),
• बी0टेक0 (कंप्यूटर साइंस / आई0टी0)

नोट -
1- सीसीसी सर्टिफिकेट “ओ” लेवल के समकक्ष नहीं है। अतः सीसीसी सर्टिफिकेट वाले “ओ” लेवल वाले पदों के लिए आवेदन कर के किसी योग्य अभ्यर्थी का स्थान न वयर्थ करें।

2- “ओ” लेवल सर्टिफिकेट आपके पास परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि (27/10/2016) तक अवश्य होना चाहिए। अगर आपके “ओ” लेवल सर्टिफिकेट या उसके समकक्ष सर्टिफिकेट / डिग्री पर जारी होने की तिथि 28/10/2016 अंकित हैं, तो भी आप इस भर्ती के लिए अयोग्य होंगे। 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post