रेलवे में काम कर रहे तीन लाख से ज्यादा ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए खुश खबरी , रेलवे ने ग्रुप सी कर्मचारियों को अफसर बनाने की प्रक्रिया की शुरू , उच्च स्तरीय समिति का किया गठन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

रेलवे में काम कर रहे तीन लाख से ज्यादा ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए खुश खबरी , रेलवे ने ग्रुप सी कर्मचारियों को अफसर बनाने की प्रक्रिया की शुरू , उच्च स्तरीय समिति का किया गठन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  






रेलवे ने ग्रुप-सी के पदों पर काम कर रहे तीन लाख कर्मचारियों को अफसर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। .

एक माह बाद समिति की सिफारिशें लागू होने पर सालों से ग्रुप-सी के पदों पर कार्यरत कर्मचारी अधिकारी बन जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में 4600 रुपये ग्रेड पे कर्मचारियों को ग्रुप-सी से प्रोन्नत कर ग्रुप-बी का दर्जा देने की बात कही गई। केंद्र सरकार व राज्य सरकारों में इस नियम को लागू कर दिया गया। लेकिन रेलवे में आज तक इस पर अमल नहीं किया गया। कर्मचारियों के दबाव के बाद 12 जून को समिति का गठन किया गया। अधिकारी ने बताया कि ग्रुप -सी के कर्मचारियों को ग्रुप-बी राजपत्रित (गजेटेड) व ग्रुप-बी गैर राजपत्रित (नॉन गजेटेड) का दर्जा मिल सकता है।.

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post