यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का असर , रोडवेज ने तीन दिन में कमा लिए डेढ़ करोड़ रूपये , रोडवेज की सभी बसे दिखी फुल , परीक्षार्थियों को करने पड़ा छत पर बैठकर सफर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का असर , रोडवेज ने तीन दिन में कमा लिए डेढ़ करोड़ रूपये , रोडवेज की सभी बसे दिखी फुल , परीक्षार्थियों को करने पड़ा छत पर बैठकर सफर , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उप्र पुलिस सिपाही भर्ती और यूपीपीसीएस मेंस की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को हुजूम उमड़ा। रविवार, सोमवार और मंगलवार को तीन दिन रोडवेज की किसी बस में पांव रखने की जगह नहीं थी।

बस के भीतर जगह न होने पर परीक्षार्थियों ने बसों की छत पर बैठकर सफर किया। इससे रोडवेज को तीन दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई। सिविल लाइंस बस अड्डे पर सिविल लाइंस डिपो, प्रयाग डिपो और लीडर रोड डिपो को रविवार को 43.67 लाख रुपये और सोमवार को 56.60 लाख रुपये की आमदनी हुई। मंगलवार को भी 50 लाख से ज्यादा की आमदनी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम आरपी सिंह का कहना है कि तीन दिन बस अड्डे पर यात्रियों की रिकॉर्ड भीड़ हुई। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई गईं। सिटी बसों का संचालन लंबी दूर के लिए किया गया, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि तीन दिन में डेढ़ करोड़ से अधिक की कमाई रोडवेज को हुई।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post