यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में लगायी दागी अधिकारियो की भी ड्यूटी , पीसीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों के गलत चयन में अहम भूमिका का है अधिकारियो पर आरोप ,प्रतियोगी छात्रों ने की थी दागियों को परीक्षा से दूर रखने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में लगायी दागी अधिकारियो की भी ड्यूटी , पीसीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों के गलत चयन में अहम भूमिका का है अधिकारियो पर आरोप ,प्रतियोगी छात्रों ने की थी दागियों को परीक्षा से दूर रखने की मांग ,  क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




 पीसीएस मुख्य परीक्षा में उप्र लोकसेवा आयोग ने ऐसे भी अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है, जो भर्तियों की सीबीआइ जांच के घेरे में हैं। उन पर आरोप है कि पीसीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों के गलत चयन में अहम भूमिका निभाई। ‘दागियों’ को परीक्षा कार्यो से दूर रखने की मांग पर विचार नहीं किया गया। आयोग ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है, मेंस का इम्तिहान सोमवार से है।

 कराने को इलाहाबाद व लखनऊ जिला प्रशासन के इंतजाम के अलावा आयोग से पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। लिखित परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को आयोग में लाकर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इस प्रक्रिया में आयोग ने जिन अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उनमें वे भी शामिल हैं जिनके बारे में सीबीआइ को जानकारी मिली है कि पीसीएस परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के गड़बड़ चयन में इनकी अहम भूमिका थी। सीबीआइ अधिकारी इनमें से कुछ से पूछताछ भी कर चुके हैं।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने आयोग से कहा था कि सीबीआइ जांच में फंस रहे अधिकारियों की ड्यूटी इस परीक्षा में न लगाई जाए। उधर, सचिव जगदीश ने कहा कि सीबीआइ ने प्राथमिकी में अभी किसी को नामजद नहीं किया है। जब तब किसी को दोषी न ठहराया जाए तब तक उसे शासकीय कार्य से हटाया नहीं जा सकता। बोले, पूरा आयोग ही जांच के दायरे में है। परीक्षा होनी है व स्टाफ भी कम है।

संविदाकर्मी की मांग नामंजूर
आयोग में स्टाफ कम, कई अधिकारी और कर्मचारी सीबीआइ जांच के दायरे में हैं। परीक्षा व परिणाम तैयार करने में व्यवधान न हो इसके लिए आयोग ने शासन से संविदा पर कर्मचारी रखे जाने की अनुमति मांगी थी। सचिव ने बताया कि शासन से मांग मंजूर नहीं हो सकी है।

पीसीएस मेंस परीक्षा लखनऊ में 11 व इलाहाबाद में 17 परीक्षा केंद्रों पर होगी’प्रारंभिक परीक्षा में 14032 सफल हुए, मेंस 13663 अभ्यर्थी देंगे ’369 अभ्यर्थी तय समय में मेंस के लिए आवेदन नहीं कर सके।

प्रवेश पत्र पर छपी गलत सूचना
पीसीएस मेंस में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर छपी सूचना ने सभी को परेशानी में डाल दिया। प्रवेशपत्र पर (सामान्य/विशेष भर्ती) की सूचना पढ़कर अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत आयोग में की। अब त्रुटि सुधार की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को जानकारी दी है कि ऑनलाइन प्रवेशपत्र पर पीसीएस परीक्षा (सामान्य/विशेष भर्ती) अंकित हो गया है। इसे पीसीएस परीक्षा पढ़ा जाए।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post