इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजीएटी (परास्नातक प्रवेश परीक्षा) इलाहाबाद सहित देश के नौ शहरों में 33 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी , प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 20 हज़ार अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजीएटी (परास्नातक प्रवेश परीक्षा) इलाहाबाद सहित देश के नौ शहरों में 33 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी , प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 20 हज़ार अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजीएटी (परास्नातक प्रवेश परीक्षा) इलाहाबाद सहित देश के नौ शहरों में 33 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एमए, एमएसी एवं एमकॉम आदि कक्षाओं में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए नगर में छह सेंटर ऑनलाइन एवं 11 सेंटर ऑफलाइन बनाए गए हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए नगर के बाहर के केंद्रों में आगरा, कानपुर, बरेली, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, पटना और दिल्ली शामिल हैं।

प्रवेश परीक्षा निदेशक प्रो. एचएस उपाध्याय के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सर्वाधिक परीक्षार्थी इलाहाबाद एवं गोरखपुर में बैठेंगे। सबसे कम परीक्षार्थी पटना एवं बरेली में हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक निर्धारित हैं। सामान्य वर्ग के के लिए 30 व ओबीएसी अभ्यर्थियों को 27 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा। एससी-एसटी वालों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक निर्धारित नहीं किए गए हैं। वर्तमान सत्र में आवेदकों को प्रवेश में प्राथमिकता प्रदान करने के लिए कटौती की जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के गैप के लिए क्रमश: 5, 10 एवं 15 प्रतिशत अंकों की कटौती की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का क्रम छह जून तक चलेगा।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post