प्रदेश के डीएलएड ( पूर्व बीटीसी ) सत्र 2018 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई शुरू , 18 जून तक चालीस हजार तक की स्टेट रैंक वालों को करना होगा आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश के डीएलएड ( पूर्व बीटीसी ) सत्र 2018 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई  शुरू , 18 जून तक चालीस हजार तक की स्टेट रैंक वालों को करना होगा आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  





  प्रदेश भर के डीएलएड कालेजों में 2018 सत्र में प्रवेश के लिए गुरुवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 जून तक चालीस हजार तक की स्टेट रैंक वालों को आवेदन करना है। इन्हें कालेज आवंटन 19 जून को होगा। इसके बाद मेरिट कम होगी और फिर आवेदन होंगे।

कार्य कराने से लगी रोक हटी 
 अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा कीर्ति गौतम ने बीते चार जून को आदेश दिया था कि प्रदेश के बीएसए कार्यालयों में कार्य राजकीय लिपिकों को सौंप दें। उस आदेश पर अपर निदेशक ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। ऐसे में अब परिषदीय लिपिक पहले की तरह कार्य करते रहेंगे।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post