पीसीएस मेंस 2017 में गलत पेपर बटने के बाद जाँच कर रही पुलिस ने जीआइसी के प्रिंसिपल डीके सिंह से भी पूछताछ की , पुलिस ने प्रिंसिपल से पूछताछ के बाद परीक्षा में ड्यूटी पर रहे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची मांगी , सभी से पूछताछ करेगी पुलिस , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

पीसीएस मेंस 2017 में गलत पेपर बटने के बाद जाँच कर रही पुलिस ने जीआइसी के प्रिंसिपल डीके सिंह से भी पूछताछ की , पुलिस ने प्रिंसिपल से पूछताछ के बाद परीक्षा में ड्यूटी पर रहे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची मांगी , सभी से  पूछताछ करेगी पुलिस , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  





पीसीएस मेंस 2017 का गलत पेपर बंटने के बाद हुए बवाल की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जीआइसी के प्रिंसिपल डीके सिंह से भी पूछताछ की। यहीं मंगलवार सुबह की पाली में शाम की पाली का पेपर बंटने पर बवाल हुआ था और परीक्षा रद कर दी गई थी। कोतवाल रवींद्र यादव ने प्रिंसिपल से पूछताछ के बाद परीक्षा में ड्यूटी पर रहे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची मांगी। प्रिंसिपल ने 16 लोगों की सूची पुलिस को सौंपी है। अब प्रत्येक से पुलिस पूछताछ करेगी।

कोतवाली इंस्पेक्टर का कहना है कि कौन शिक्षक किस कक्ष में था, पेपर कहां रखे गए थे, किसने बांटना शुरू किया, इस बारे में पूछताछ की गई। कोतवाली के अलावा इससे संबंधित दो मुकदमे सिविल लाइंस थाने में भी दर्ज हैं। पुलिस बस फूंकने वालों की पहचान में जुटी है। सीओ सिविल लाइंस श्रीश चंद्र का कहना है कि जो अभ्यर्थी मुचलके पर छोड़े गए थे उनसे फिर पूछताछ की जाएगी। लोकसेवा आयोग के सतीश चंद्र मिश्र ने प्रश्नपत्र छापने वाले सीलिंग पैकेजिंग विभाग, राजकीय इंटर कालेज इलाहाबाद के केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, आयोग के पर्यवेक्षक, आयोग के ही अतिरिक्त पर्यवेक्षक व उनकी टीम को पदनाम से नामजद किया है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post