दोबारा नहीं जांची जाएगी पीसीएस प्री 2017 की कॉपिया , सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की प्रतियोगी छात्रों की अपील , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

दोबारा नहीं जांची जाएगी पीसीएस प्री  2017 की कॉपिया , सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की प्रतियोगी छात्रों की अपील , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें प्रारम्भिक परीक्षा की कॉपियां दोबारा चेक करने को कहा था। मुख्य परीक्षा 18 जून को होनी है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस दीपक गुप्ता की वकेशन बेंच ने यूपीपीएससी की अपील स्वीकार करते हुए अभ्यर्थियों की याचिका खारिज कर दी। यूपीपीएससी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। इसके विरोध में अभ्यर्थियों की दलील थी कि यूपीपीएससी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है।

उनका यह भी तर्क था कि प्रारम्भिक परीक्षा में सवालों के विकल्प सही नहीं थे। लिहाजा मुख्य परीक्षा पर रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि परीक्षा करवाने वाली अथॉरिटी के फैसलों में हस्तक्षेप उचित नहीं है। इसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post