एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएलई 2017 टियर-टू परीक्षा में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार के 7810 अभ्यर्थी हुए सफल , अभ्यर्थियों की टियर-थ्री परीक्षा पेन पेपर मोड में आठ जुलाई से केवल इलाहाबाद में होगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएलई 2017 टियर-टू परीक्षा में मध्य  क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार के 7810 अभ्यर्थी हुए सफल , अभ्यर्थियों की टियर-थ्री परीक्षा पेन पेपर मोड में आठ जुलाई से केवल इलाहाबाद में होगी , क्लिक करे और पढ़े  पूरी खबर 




संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएलई 2017 टियर-टू का रिजल्ट एसएससी ने घोषित कर दिया है। देश भर से उत्तीर्ण अभ्यर्थी टियर-थ्री परीक्षा के लिए अर्ह पाए हैं। जिनमें 7810 अभ्यर्थी आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार के हैं। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की टियर-थ्री परीक्षा पेन पेपर मोड में आठ जुलाई से केवल इलाहाबाद में होगी।

एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित सीजीएल परीक्षा टियर-टू 17 से 22 फरवरी 2018 के बीच कराई थी। कुछ केंद्रों पर गड़बड़ी के चलते पुनर्परीक्षा नौ मार्च को कराई गई। इसका परिणाम आयोग ने छह जून को घोषित कर दिया है। जिसमें देशभर से अभ्यर्थी टियर-थ्री परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए। आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया है कि इनमें 7810 अभ्यर्थी यूपी व बिहार प्रांत के हैं। परीक्षा एक घंटे 11 से 12 बजे तक केवल इलाहाबाद में होगी। 1जुलाई से टियर थ्री परीक्षा होगी केवल इलाहाबाद मेंपरीक्षा को अर्ह पाए देश भर से


आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या में बदलाव
एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2017 के टियर-टू के घोषित परिणाम में कुछ बदलाव किए हैं। परिणाम टाइप होने में कुछ गलती हो गई थी। सूची दो और तीन में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या में बदलाव किया गया है। आयोग के अनुसार सूची दो में आरक्षित वर्ग के सफल अभ्यर्थियों की संख्या ओबीसी के 1954, अनुसूचित जाति के 633, अनुसूचित जनजाति के 396, ओएच के 88 और एचएच के 38 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। आयोग ने बताया है कि ओबीसी अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या 1910, अनुसूचित जाति के 655, अनुसूचित जनजाति के 393, ओएच के 80 और एचएच के सफल अभ्यर्थियों की सही संख्या 38 है।

ये सभी अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं। सूची-तीन में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में ओबीसी अभ्यर्थियों की संख्या 7530, अनुसूचित जाति के 1081, अनुसूचित जाति के 252, ईएक्स के 40, ओएच के 29, एचएच के चार और वीएच के 18 सफल अभ्यर्थी घोषित हुए थे इनमें बदलाव करते हुए अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या ओबीसी में 7511, अनुसूचित जाति में 1078, अनुसूचित जनजाति में 252, ईएक्स में 40, ओएच में 29, एचएच में चार और वीएच में 18 है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post