एसएससी द्वारा कराई गयी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रलयों, विभाग और कार्यालयों में भर्ती के लिए जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर व हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2017 में 323 अभ्यर्थियों को मिली सफलता , 323 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित , जल्द किये जाएंगे अभ्यर्थियों के प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी द्वारा कराई गयी  केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रलयों, विभाग और कार्यालयों में भर्ती के लिए जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर व हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2017 में 323 अभ्यर्थियों को मिली सफलता , 323 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित , जल्द किये जाएंगे अभ्यर्थियों के प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रलयों, विभाग और कार्यालयों में भर्ती के लिए जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर व हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2017 का एसएससी ने घोषित कर दिया है। परीक्षा की विभिन्न प्रक्रिया में शामिल होने के बाद आयोग ने अलग-अलग वर्गो में 323 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल पाते हुए चयनित किया है। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड होंगे।

जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर व हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2017 संयुक्त भर्ती के लिए एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्य परीक्षा छह अगस्त 2017 को कराई थी। इसका परिणाम 13 अक्टूबर 2017 को जारी करते हुए आयोग ने सफल अभ्यर्थियों को अभिलेखों के सत्यापन के लिए बुलाया था।

इसके बाद आयोग ने 376 पदों के सापेक्ष 323 पदों पर अंतिम रूप से अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया है। इसमें अनुसूचित जाति के 39 रिक्त पदों के सापेक्ष 38 पदों पर, अनुसूचित जनजाति के 27 रिक्त पदों में सभी पर, ओबीसी के 64 पदों के सापेक्ष एक नेत्र दिव्यांग अभ्यर्थी को मिलाते हुए 65 पदों और अनारक्षित वर्ग के 246 रिक्त पदों के सापेक्ष 193 पदों पर चयन परिणाम जारी किया गया। सभी चयनितों की विभिन्न विभागों में नियुक्ति मेरिट के आधार पर मिलेगी।’

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post