यूपी लोक सेवा आयोग भर्तियों की जाँच कर रही सीबीआई को मिली अहम जानकारी , एक राजनीति पार्टी के कद्दावर नेताओं का था उप्र लोकसेवा आयोग में सीधा दखल , नेताओं, तीन पूर्व मंत्रियों और दो पूर्व सांसदों की सिफारिश पर पीसीएस 2015 परीक्षा में अभ्यर्थियों के चयन किये गए , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग भर्तियों की जाँच  कर रही सीबीआई को मिली अहम जानकारी , एक राजनीति पार्टी के कद्दावर नेताओं का था उप्र लोकसेवा आयोग में सीधा दखल ,  नेताओं, तीन पूर्व मंत्रियों और दो पूर्व सांसदों की सिफारिश पर पीसीएस 2015 परीक्षा में अभ्यर्थियों के चयन किये गए , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




सीबीआई  अफसरों को यह अहम जानकारी मिली है। मई में एक सांसद का इलाहाबाद में गोपनीय भ्रमण भी हुआ था जो छात्रवासों में जाकर आयोग की की टोह ले गए। सीबीआइ ने गलत चयन के जिम्मेदार नेताओं पर शिकंजा कसा तो सियासी भूचाल आना तय है। भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों से मिली शिकायत में सीबीआइ अफसरों को जानकारी हुई है कि एक राजनीति पार्टी के कद्दावर नेताओं का उप्र लोकसेवा आयोग में सीधा दखल था।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति से प्रदेश में पहुंचे नेताओं, तीन पूर्व मंत्रियों और दो पूर्व सांसदों की सिफारिश पर पीसीएस 2015 परीक्षा में अभ्यर्थियों के चयन किये गए, जिनका चयन गलत तरीके से नेताओं की सिफारिश पर हुआ वह सीबीआइ अधिकारियों की हिट लिस्ट में पहले से हैं।

शिकायतकर्ताओं ने सीबीआइ अफसरों को कई प्रमाण देते हुए बताया है कि पीसीएस 2015 परीक्षा में सभी योग्यता और अर्हता रखने के बावजूद उन्हें चयन से वंचित कर दिया गया और कद्दावर नेताओं की सिफारिश पर अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। करीब तीन साल पहले अभ्यर्थियों की ओर से यह शिकायत शासन में भी भेजी गई थी जो कि बेअसर रही। सीबीआइ अफसरों का कहना है कि अभ्यर्थियों के गलत चयन की ओर जांच बढ़ रही है।’

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post