उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराई जा रही टीजीटी 2011 भर्ती का रिजल्ट जून में ही संभावित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराई जा रही टीजीटी 2011  भर्ती का रिजल्ट जून में ही संभावित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 के कई विषयों का अंतिम परिणाम 30 जून तक घोषित होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन विषयों का साक्षात्कार हो चुका है, उनका परिणाम जल्द जारी किया जाए।टीजीटी हिन्दी में सफल 722, संस्कृत के 324 व विज्ञान के 559 और पीजीटी हिन्दी के 180, वाणिज्य के 33, इतिहास के 66, नागरिक शास्त्र के 63, वनस्पति विज्ञान के 7 और मनोविज्ञान के 6 यानी कुल 1960 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार चयन बोर्ड में 28 मई से सात जून के बीच हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार टीजीटी विज्ञान व संस्कृत के कुछ अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष से गलत प्रश्नों पर आपत्तियां जताई थीं। इसके बाद दोनों विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम संशोधित किया गया जिसमें विज्ञान विषय के 123 और संस्कृत में 27 और अभ्यर्थी सफल हो गये।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post