प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा , प्रदेश के 20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देंगे या उनको स्वरोजगारी बनाएंगे :: सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा , प्रदेश के 20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देंगे या उनको स्वरोजगारी बनाएंगे :: सीएम योगी आदित्यनाथ 




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के युवा बेहद प्रतिभावान हैं। कौशल विकास की 27 प्रतियोगिताओं में से 10 में विजेता और 4 में उपविजेता होकर उन्होंने इसे साबित भी कर दिया। ऐसे ऊर्जावान और हुनरमंद युवाओं को हम भटकने नहीं देंगे। तकनीकी, व्यावसायिक और उद्यमिता आधारित पाठ्यक्रम से हम उनके हुनर को निखारकर उनको रोजगार देंगे।

 योगी शनिवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में क्षेत्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि दो से तीन वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना के जरिये प्रदेश के 20 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देंगे या उनको स्वरोजगारी बनाएंगे। रोजगार भी उनको स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। सरकार ने व्यापक कार्ययोजना तैयार कर रखी है। हर ब्लाक स्तर पर युवाओं को वहां की परंपरा और खूबी के अनुरूप प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को निखारेंगे।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post