10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में सहायक अध्यापक हंिदूी और सहायक अध्यापक कला के सभी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा यूपी लोक सेवा आयोग , कोर्ट में याची होने की हटाई बाध्यता , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में  सहायक अध्यापक हंिदूी और सहायक अध्यापक कला के सभी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा यूपी लोक सेवा  आयोग , कोर्ट में याची होने की हटाई बाध्यता , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  




एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में उप्र लोकसेवा आयोग सहायक अध्यापक हंिदूी और सहायक अध्यापक कला विषय के उन अभ्यर्थियों का भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है जो कोर्ट में याची नहीं थे। इससे इन दोनों विषयों में अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिली है। याचियों के ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं। आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में 10768 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक लिया था।

हंिदूी, कला और स्नातक में कंप्यूटर विषय की अर्हता और अधिकतम आयु सीमा की अर्हता से संबंधित तमाम याचियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने पर आयोग ने उनके आवेदन चार जून से लेने शुरू कर दिए हैं। इनमें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2016 में आवेदन कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जिनकी अधिकतम आयु सीमा 40 साल से अधिक हो चुकी है और जो कंप्यूटर की अर्हता के प्रकरण से संबंधित अभ्यर्थी हैं इन दोनों में केवल याचियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post