UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ( VDO) व कनिष्ठ सहायक ( JUNIOUR ASSISTANT ) भर्ती के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए खास पोस्ट , क्लिक करे और पढ़े इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नो को

UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ( VDO) व कनिष्ठ सहायक (  JUNIOUR ASSISTANT ) भर्ती के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए खास पोस्ट , क्लिक करे और पढ़े इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नो को 





तरंग किसे कहते हैं और तरंग के कितने प्रकार हैं ?

ऊर्जा के क्या-क्या स्रोत होते हैं ?

पंचायत की त्रिस्तरीय प्रणाली के बारे में बताइए ?

अपने जिले की तहसील के नाम बताइए ?

 चकरोड क्या होती है ?

खड़ंजा और पगडंडी में क्या अंतर है  ?

पंचायत भवन क्या होता है ?

नमक का क्या सूत्र है ?

क्या गांव के लोगों में संगठन होता है ?

स्वागतम का संधि विच्छेद क्या है ?

ओ लेवल और सीसीसी में क्या अंतर है ?

इंग्लिश लिटरेचर के किसी चार लेखकों के नाम बताइए ?

किसी भारतीय लेखक के नाम बताइए जिस जो अंग्रेजी बुक लिखता हो ?

फल कितने प्रकार के होते हैं ?

समता का अधिकार कौन से अनुच्छेद में है ?

समता के अधिकार में क्या बताया गया है ?

श्वेत क्रांति किससे संबंधित है ?

उत्तर प्रदेश में कितने ब्लॉक हैं ?

पीतल किसका मिश्र धातु है ?

संपत्ति के अधिकार को किसमें डाला गया है ?

मूल अधिकार कितने होते हैं ?

छायावादी कवियों के नाम बताइए ?

जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचनाओं के बारे में बताइए ?

जैविक खाद क्या होता है  ?

LPG का पूरा नाम बताइए ?

मेथेन  का सूत्र क्या है ?

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कुछ बताइए ?

मनरेगा का पूरा नाम बताइए ?

पानीपत के युद्ध के बारे में

अकबर के नवरत्न कौन थे ?

अशोक के स्तंभों की संख्या कितनी है ?

नालंदा की स्थापना कब और किसने की थी ?

स्वामी विवेकानंद के गुरु कौन थे ?

अर्ध गोले का आयतन कितना होता है ?


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   




Previous Post Next Post