रिजल्ट जारी करने में यूपी बोर्ड रहा सीबीएसई से आगे , सफलता प्रतिशत में सीबीएसई रहा यूपी बोर्ड से काफी आगे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

रिजल्ट जारी करने में यूपी बोर्ड रहा सीबीएसई से आगे , सफलता प्रतिशत में सीबीएसई रहा यूपी बोर्ड से काफी आगे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का हाईस्कूल का सफलता प्रतिशत भले ही पिछले वर्षो की अपेक्षा कम है लेकिन, यूपी बोर्ड की तुलना में वह काफी अधिक रहा है। मंगलवार को जारी हुए हाईस्कूल के रिजल्ट प्रतिशत (86.25) ने यूपी बोर्ड (75.16) को तो काफी पीछे छोड़ दिया है। दोनों बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षार्थियों में यदि कोई समानता है तो सिर्फ बालिकाओं का सबसे आगे रहना।

हालांकि यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम व रिजल्ट जारी करने में सीबीएसई से आगे रहा है।1यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2018 में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 38 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यह सफलता प्रतिशत 75.16 रहा है। इसमें 28 हजार 186 परीक्षार्थी व्यक्तिगत थे जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.74 रहा।

हाईस्कूल में छात्रओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 और छात्रों का 72.27 रहा है। प्रदेश के 8549 केंद्रों पर छह से 22 फरवरी तक परीक्षाएं चली। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 248 केंद्रों पर हुआ जिसमें 82 हजार 123 परीक्षक लगाए गए। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम बीते 29 अप्रैल को एक साथ घोषित किया।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post