प्रदेश में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) परीक्षा हुई आयोजित , अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पेपर सबमिट करते ही उन्हें कम्प्यूटर स्क्रीन पर आंसर की दिखाई गयी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) परीक्षा हुई आयोजित , अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पेपर सबमिट करते ही उन्हें कम्प्यूटर स्क्रीन पर आंसर की दिखाई गयी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




सूबे में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) का आयोजन किया गया। इसके तहत एमबीए व एमसीए कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। तीन पालियों में सुबह नौ से शाम छह बजे तक एमबीए, एमसीए व एमसीए लेट्रल इंट्री कोर्स में दाखिले की प्रवेश परीक्षा हुई। 

अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पेपर सबमिट करते ही उन्हें कम्प्यूटर स्क्रीन पर आंसर की दिखा दी गई। विद्यार्थियों को मौके पर ही पता चल गया कि उन्होंने कितने सवाल सही किए हैं। यूपी एसईई के समन्वयक प्रो. एके कटियार ने बताया कि पहली पाली में एमबीए, दूसरी पाली में एमसीए व तीसरी पाली में एमसीए लेट्रल एंट्री कोर्स में दाखिले की प्रवेश परीक्षा हुई।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   



Previous Post Next Post