यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र लगा कर अभ्यर्थी बन गए मेडिकल अफसर , सीबीआई ने शुरू की जाँच , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र लगा कर अभ्यर्थी बन गए मेडिकल अफसर , सीबीआई ने शुरू की जाँच , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




लोक सेवा आयोग की ओर से किए गए होम्योपैथिक मेडिकल अफसर के चयन में गड़बड़ी की शिकायत सीबीआई के पास पहुंची है। लखनऊ की एक महिला ने सीबीआई को साक्ष्य सहित शिकायती पत्र दिया है। सीबीआई इस शिकायत का परीक्षण कर रही है।.

इस महिला का कहना है कि आयोग की सीधी भर्ती के तहत चयनित 51 होम्योपैथिक मेडिकल अफसरों में से ज्यादातर ने जो अनुभव प्रमाण पत्र लगाए हैं, वह गलत हैं। दावा है कि यह अनुभव प्रमाण पत्र बिहार की कुछ ऐसी संस्थाओं के हैं, जो या तो अस्तित्व में ही नहीं है या गैर मान्यता प्राप्त फर्जी संस्थान हैं। शिकायत में दो चयनित मेडिकल अफसर की बीएचएमएस की डिग्री पर संदेह जताते हुए इसके फर्जी होने की बात कही गई है। आरोप है कि आयोग ने अनुभव प्रमाण पत्रों और डिग्री का सत्यापन कराए बिना ही चयन कर लिया है जबकि यूपी के कई मान्य संस्थाओं का अनुभव प्रमाण पत्र लगाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को खारिज कर दिया गया। महिला ने सीबीआई को बताया है कि उसकी शिकायत पर शासन स्तर पर इस मामले की जांच की जा रही है। .

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post