यूपी लोक सेवा आयोग भर्तियों की जाँच कर रही सीबीआई अगले हफ्ते से फिर करेगी पूछताछ शुरू , इस बार भर्ती परीक्षाओ के संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों और बाहरी व्यक्तियों से भी की जाएगी पूछताछ , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग भर्तियों की जाँच कर रही सीबीआई अगले हफ्ते से फिर करेगी पूछताछ शुरू , इस बार भर्ती परीक्षाओ के संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों और बाहरी व्यक्तियों से भी की जाएगी पूछताछ , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही सीबीआई की टीम अगले हफ्ते से पूछताछ शुरू करने की तैयारी में है। इस बार पूछताछ सीबीआई की ओर से आपराधिक धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत होगी और केवल आयोग के अफसरों से ही नहीं, बड़ी भर्ती परीक्षाओं के संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों और बाहरी व्यक्तियों से भी पूछताछ की जाएगी।
सीबीआई के कुछ अफसर गोविंदपुर स्थित कैंप कार्यालय में स्थायी रूप से रुके हुए हैं और अभिलेखों की जांच लगातार जारी है। 

सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह दिल्ली से सीबीआई के प्रमुख अफसर इलाहाबाद आ सकते हैं और इसके बाद पूछताछ शुरू की जाएगी। इसके लिए सीबीआई की ओर से आयोग के अफसरों, संदिग्ध चयनितों और कुछ बाहरी व्यक्तियों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। संदिग्ध चयनितों में पीसीएस-2015 के साथ लोअर सबऑर्डिनेट-2013 के चयनित अफसर भी शामिल हैं। सीबीआई को आयोग में तलाशी अभियान के दौरान भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और अब इन्हीं के आधार पर सीबीआई पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए प्रश्नावली भी तैयार की जा रही है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होते ही सीबीआई गिरफ्तारी शुरू कर सकती है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post