सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सहित विभिन्न विभागों के लिए शासन से प्राप्त सभी रिक्त पदों पर भर्ती इस साल होगी , साथ ही लंबित परिणाम भी जारी होंगे , यूपी लोक सेवा आयोग को मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सहित विभिन्न विभागों के लिए शासन से प्राप्त सभी रिक्त पदों पर भर्ती इस साल होगी , साथ ही लंबित परिणाम भी जारी होंगे , यूपी लोक सेवा आयोग को मुख्य सचिव ने दिए  निर्देश




सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सहित विभिन्न विभागों के लिए शासन से प्राप्त सभी रिक्त पदों पर भर्ती इस साल होगी। साथ ही लंबित परिणाम भी जारी होंगे। उप्र लोकसेवा आयोग को मुख्य सचिव ने इस आशय का निर्देश दिया गया है। 

सोमवार को मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आयोग के कार्यो की समीक्षा लखनऊ में की। इसमें शामिल होने गए आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि नए अधियाचनों पर छह महीने में परीक्षाएं कराने और पुराने परिणामों को घोषित करने के लिए मुख्य सचिव का निर्देश हुआ है। पीसीएस 2018 पर भी चर्चा हुई। सचिव ने बताया कि कई विभागों में भर्ती तो पीसीएस परीक्षा से ही हो जाती है, इसके अलावा स्क्रीनिंग परीक्षा भी कराई जाती है। कहा कि शासन से प्राप्त अधियाचनों पर परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही तैयारी करेगा।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   



Previous Post Next Post