उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी पदों के लिए शुरू हुए इंटरव्यू , 7 जून तक चलेगा 1960 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी पदों के लिए शुरू हुए इंटरव्यू , 7 जून तक चलेगा 1960 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू , क्लिक करे और  पढ़े पूरी खबर   





सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 की लिखित परीक्षा के नौ विषयों के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सोमवार से शुरू हो गये। साक्षात्कार के लिए सात इंटरव्यू बोर्ड का गठन किया गया था। इंटरव्यू के लिए पहले दिन 210 अभ्यर्थी बुलाए गए थे जिनमें से 150 ने रिपोर्ट की।.

टीजीटी हिन्दी में सफल 722, संस्कृत के 324 व विज्ञान के 559 और पीजीटी हिन्दी के 180, वाणिज्य के 33, इतिहास के 66, नागरिक शास्त्र के 63, वनस्पति विज्ञान के 7 और मनोविज्ञान के 6 कुल 1960 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सात जून तक होने हैं। टीजीटी हिन्दी के 215 पदों के लिए साक्षात्कार 28 से 31 मई तक, टीजीटी संस्कृत के 102 पदों के लिए 31 मई व एक जून को, टीजीटी विज्ञान के 205 पदों के लिए इंटरव्यू 2, 4 व 5 जून को होंगे। पीजीटी हिन्दी के 58 व वाणिज्य के 33 पदों के लिए छह जून जबकि इतिहास के 14, नागरिक शास्त्र के 21, वनस्पति विज्ञान के दो व मनोविज्ञान के दो पदों के लिए इंटरव्यू सात जून को होंगे।

 सबकुछ ठीक रहा तो दो महीने में परिणाम घोषित हो जाएंगे। टीजीटी के 1479 और पीजीटी के 393 कुल 1872 पदों के लिए 2011 में शुरू हुई भर्ती के लिए 15 से 17 जून 2016 को लिखित परीक्षा हुई थी। जिन विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित हुआ है उनकी लिखित परीक्षा का परिणाम पूर्व जारी हुआ था।.

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post