राज्य वेतन समिति ने की प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए 4 पहिया पर 5 हज़ार , दुपहिए पर 2 हज़ार रूपये भत्ते की सिफारिश , सिफारिशें अमल में आई तो प्रदेश के कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

राज्य वेतन समिति ने की प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए 4 पहिया पर 5 हज़ार , दुपहिए पर 2 हज़ार रूपये भत्ते की सिफारिश , सिफारिशें अमल में आई तो प्रदेश के कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



राज्य वेतन समिति ने अब दो श्रेणियों में वाहन भत्ते की सिफारिश की है। अभी 4 श्रेणियों में भत्ता मिलता है। मोटर कार, मोटर साइकिल, मोपेड व साइकिल। समिति ने इसे चार पहिया व दो पहिया वाहन श्रेणी में वर्गीकृत करने की संस्तुति की है। 4 पहिया वाहन श्रेणी का भत्ता 5 हजार जबकि दुपहिया पर दो हजार रुपये मिलेगा। वर्तमान में मोटरकार भत्ता 1600, मोटर साइकिल भत्ता 700, मोपेड भत्ता 300 व साइकिल भत्ता 100 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है।
दिव्यांगों का वाहन प्रतिपूर्ति भत्ता दो गुना हो
दिव्यांगजन कर्मचारियों को कार्यस्थल आने तथा वापस जाने के लिए मिल रहे भत्ते में तीन गुना वृद्धि की संस्तुति हुई है। लेवल-1 के कर्मियों का 450 की जगह 900, लेवल-2 से 5 तक का 600 से बढ़ाकर 1200 व लेवल-6 व इससे अधिक को 750 की जगह 1500 रुपये देने की सिफारिश की है।

इसी तरह शारिरिक अक्षम बच्चों के राजकीय विद्यालय, मूक तथा बधिर राजकीय विद्यालय तथा राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालयों के शारीरिक रूप से अक्षम श्रेण में आने वाले शिक्षकों का वाहन प्रतिपूर्ति भत्ता भी बढ़ाने की संस्तुति हुई है। प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका का भत्ता 750 से बढ़ाकर 1500 व अध्यापक-अध्यापिका का भत्ता 600 से बढ़ाकर 1200 करने की संस्तुति की गई है।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post