यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2018 की 09 व 10 जून को प्रस्तावित लिखित परीक्षा हटाई जा सकती है एक सप्ताह पीछे , भर्ती बोर्ड परीक्षा 15 जून , ईद के बाद करवाने और अक्टूबर तक परिणाम घोषित करने की कर रहा तैयारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2018 की  09 व 10 जून को प्रस्तावित लिखित परीक्षा हटाई जा सकती है एक सप्ताह पीछे , भर्ती बोर्ड परीक्षा  15 जून , ईद के बाद करवाने और  अक्टूबर तक परिणाम घोषित करने की कर रहा तैयारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



15 जून के बाद 41,520 पदों के लिए होगी परीक्षा : वर्ष 2018 में सिपाहियों के 41,520 पदों पर भर्ती के लिए 15 जून के बाद ऑफलाइन लिखित परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए 22 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती ए‌वं प्रोन्नति बोर्ड ईद के बाद परीक्षाएं करवाने और अक्टूबर के आखिर तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।

 हालांकि, इतनी संख्या में भर्ती सिपाहियों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण निदेशालय कितना तैयार है, यह देखने वाला होगा, क्योंकि 34,716 सिपाहियों की भी ट्रेनिंग की व्यवस्था करनी है। इसके बाद अक्टूबर तक 41,520 सिपाही और मिल जाएंगे।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post