अगले तीन सालो में 20 लाख युवाओ को देंगे रोजगार , इसी साल दी जाएगी 1 लाख 45 हज़ार नौकरियां :: सीएम योगी आदित्यनाथ

अगले तीन सालो में 20 लाख युवाओ को देंगे रोजगार , इसी साल दी जाएगी  1 लाख 45 हज़ार नौकरियां :: सीएम योगी आदित्यनाथ 





योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि ‘एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत राज्य सरकार तीन साल में 20 लाख युवाओं को नौकरी से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए उन्होंने 250 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था की गई है। हर जिले में कुछ न कुछ प्रोडक्ट है। अपने जिले के प्रोडक्ट को बनाने वाले युवाओं की मदद करने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। .
मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के मौके पर बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ राज्यपाल राम नाईक ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद योजना' के तहत कम पूंजी पर ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। इसीलिए सभी 350 तहसीलों पर कौशल विकास केन्द्र खुल गए हैं। यहां हुनरमंद लोगों को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक प्रत्येक परिवार को शौचालय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रति दिन डेढ़ लाख शौचालय प्रदेश में बन रहे हैं। इस मौके पर कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा मंत्री चेतन चौहान भी थे।.
नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post